राजस्थान के जोधपुर में देर रात बदमाशों का उत्पात देखने को मिला, इन बदमाशों के आतंक से मानो ऐसा लग रहा है कि इन्हें पुलिस का कोई भी भय नहीं। बता दें कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 22 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलितस को दे दी गई है और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी है ताकि उन्हें कोई सुराग मिल जाए और आसानी से इन बदमाशों को पकड़ा जा सके। घटना के मुताबिक अज्ञात युवकों ने देर रात नागौरी गेट ऊन गली गोदाम के बहार खड़े 22 चारपहिया वाहनों के कांच फोड़ डाले।
नागौरी गेट ऊन गोदाम गली में एक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के बाहर कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और देर रात भी यहां 30-35 गाड़ियां खड़ी थीं। रात को इनमें से 22 गाड़ियों के कांच अज्ञात लोगों ने फोड़ डाले। 22 गाड़ियों के कांच फोड़ने पर यहां के लोगों में आक्रोश है।
Comments
Post a Comment