प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर— भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय इन्टेलिजेन्स शाखा कि टीम ने आज गोपनीय सूचना के आधार पर उदयपुर में अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसीबी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जनजाति विकास विभाग में पदस्थापित वित्तीय सलाहकार भारती राज एव यूआईटी में कार्यरत वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसीबी इस मामले में आज अपनी सात टीमों द्वारा कुल सात जगहों पर सर्च अभियान कर रही है। इस कार्यवाही के तहत आज सुबह ही एसीबी के अधिकारी संभागीय आयुक्त एव यूआईटी के कार्यलय पहुँची।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में की जा रही इस कार्यवाही में वित्तीय सलाहकार भारती राज एव रमेश बावरी के उदयपुर में स्थित आवास पर एसीबी का सर्च अभियान जारी है।
इन दोनों अधिकारीयो के खिलाफ न्यायालय से सर्च वारण्ट प्राप्त करने के बाद आज एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है। यह दोनों ही अधिकारी उदयपुर में विगत पंन्द्रह वर्षो से पदस्थापित हैं।
Comments
Post a Comment