जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता को जनविरोधीं बजट देकर धोखा दिया है। जिस तरह जुमलों, नारों और मुद्दों पर भाजपा ने केन्द्र में सत्ता प्राप्त की, उसी तरह इस बजट में जुमले और बातें ज्यादा हैं लेकिन सैस में कोई छूट नहीं देकर, पेट्रोल-डीजल और सोना महंगा करके, सभी चीजों में महंगाई बढ़ाने का काम केन्द्र की मोदी सरकार के पहले ही बजट ने कर दिया गया है।
केन्द्र की भाजपा सरकार को देश की जनता ने जो बहुमत दिया, उस बहुमत का अपमान करते हुये देष की जनता की पीठ में खंजर घोंपा है। यह बजट पूरी तरह से निराशावादी, महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने वाला, आम आदमी के लिये पेट्रोल-डीजल महंगा करके देष में महंगाई बढ़ाने वाला बजट है।
खाचरियावास ने कहा कि देश की जनता के सपने चकनाचूर हो गये। इतना जनविरोधी बजट पहली बार आया है, पूरे देश की जनता सकते में है क्योंकि जनता के सपने टूट गये हैं इतने बड़े धोखे की उम्मीद किसी को नहीं थी।
Comments
Post a Comment