अतुल सेठी (संवाददाता) अजमेर- नसीराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 79 स्थित झड़वासा के निकट बाघसूरी-निजाम पूरा मार्ग पर गोवंश से भरा कन्टेनर बेकाबू होकर पलट गया जिससे कनटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए 54 गोवंशों में से 48 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 6 गोवंशों हादसे में घायल हो गए।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना सीआई केलाश विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल 6 गोवंशों को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया जहां उनका उपचार कर उन्हें रामसर मार्ग स्थित नृसिंह गौशाला में भिजवा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक और खलासी कन्टेनर छोड़कर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment