राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में सहित भटियानी, कुम्हारिया, केबानियां, मोतीपुरा, निजामपुरा व रसूलपुरा में धूमधाम से मनाया 73 वां स्वतंत्रता दिवस। झड़वासा मुख्यालय कार्यक्रम में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच देवकरण गुर्जर के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
झंडारोहण के पश्चात प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा गोविन्द राम शर्मा के निर्देशन में शारीरिक दक्षता का भी परिचय दिया।
प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने विद्यालय, शैक्षिक, बच्चों के शारीरिक विकास में पूर्व की गतिविधियों व आगामी लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि बच्चों की शैक्षणिक जिम्मेवारी विद्यालय की तो है ही साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना है।
भामाशाह सुनील कुमार जैन ने बच्चों को स्कूल बैग व ब्रह्मा हीरा जाट ने एक पंखा विद्यालय में भेंट किया अंत में सरपंच देवकरण गुर्जर अपने अभिभाषण में विद्यालय में सहयोग के लिए सभी से अपील की तथा सभी को धन्यवाद दिया। झमाझम बारिश में भी लोगों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया।
Comments
Post a Comment