मगन प्रजापत (संवाददाता) माउंटआबू/सिरोही—जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई है। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथूसिंह समेत जिला परिषद सदय भी मौजूद रहे वहीं बैठक में उपजिलाप्रमुख कानाराम, शिवगंज पंचायत व सिरोही पंचायत प्रधान मौजूद रहे और जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि जिलेभर में व्याप्त जनसमस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा चल रही हैं वहीं बैठक थोड़ी गरम तरीके से शरू हुई क्योंकि पूर्व में बैठक संभावित होने के बाद भी बैठक नहीं हो सकी जिसके बाद आज बैठक आयोजित हुई।
Comments
Post a Comment