राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा भटियानी रोड राम चौक मोहल्ले में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि उक्त बाल सभा जो की प्रत्येक अमावस्या के दिन ग्राम के अलग-अलग चौपालों में आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य बच्चों द्वारा कविता,गायन, भाषण, वार्ता व नृत्य द्वारा इनमें छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है।
जिसमे लगभग पिछले एक साल से चल रही सामुदायिक बाल सभाओं से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है साथ ही कौशल्या यादव ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने व महीने में एक बार विद्यालय में आकर अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारी लेने सहित जल शक्ति व स्वच्छ भारत पर खुलकर जानकारी दी।
इस मौके पर बाल सभा बालसभा ऑब्जर्वर मोनिका बैरवा लादू खारोल तेजमल जाट भंवर सिंह गौड शिवराज जाट जगदीश जाट उमराव तेली गोपाल हीरा जाट सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment