राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर—झड़वासा कस्बे में कुछ बच्चे एक बरामदे में खेल रहे थे कि अचानक ऊपर से पट्टियां गिरी जिससे एक बच्चा घायल हो गया बाकी बच गए।
जानकारी के अनुसार झड़वासा कस्बे के बीचों बीच एक नई हवेली है जिसमें करीब 7-8 बच्चे एक पुराना बरामदा जिसमें कभी जानवर बांधे जाते थे खेल रहे थे कि अचानक उस बरामदे का एक खंभा गिरा जिससे तीन पट्टीयां अचानक एक साथ नीचे गिरी और गर्जना से सारे बच्चे तो भाग गए मगर एक 10 वर्षीय बच्चा अर्जुन पुत्र रामधन दरोगा घायल हो गया।
जिसको काफी चोटें भी आई तुरंत अर्जुन को एक निजी वेन से नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि अर्जुन को सर में टांके भी लगे और कुछ और चोटे भी आई मौका देखने पर पत्ता लगा की एक चौथी पट्टी और गिरने वाली थी जो मात्र करीब 4 इंच उस पट्टी का कोना एक खम्भे पर टिका हुआ था।
वो तो गनीमत रही की सावधानी पूर्वक बच्चे सम्भलकर भाग निकले जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Comments
Post a Comment