राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर.झड़वासा कस्बे में गुरुवार को सुबह दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने मचाई तबाही। ग्राम के बजरंग कॉलोनी में रोड पर पानी भर गया कॉलोनी निवासी ताराचंद व भाग चंद खाती के घर में पानी घुस गया इसी तरह हाईवे के निकट भी राजू भील नोरत भील गोपाल भील व श्रवण भील के घर में भी पानी घुस गया जिसे तुरंत जेसीबी द्वारा निकाला गया।
इतना ही नहीं ग्राम में करीब 90 वर्षीय लाड कँवर पत्नी स्व. डूंगर सिंह गौड़ का कच्चा मकान भी टूट गया जिसके रहने के लिए और कोई ठिकाना भी नहीं है।
इसी तरह ग्राम के नारायण फारक ने बताया कि बड़े तालाब की आव में गुल्ला लगने से आव टूट गई जिससे पानी का काफी रिसाव हुआ। जिसको देखने के लिए मौके पर सारे गांव के कई लोग लोग पहुंचे और जेसीबी बुलाई गई।
Comments
Post a Comment