राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता)झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में राजस्थान सरकार द्वारा पूरे राजस्थान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चलाए जा रहे लाखों नए सदस्य बनाने के अभियान में झड़वासा ग्राम सेवा सहकारी समिति के शिविर का शनिवार को हुआ निरीक्षण।
व्यवस्थापक भूपेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि पूरे राजस्थान में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में लाखों सदस्य बनाने का सरकार द्वारा लक्ष्य देकर हर समिति में अभियान चलाकर शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी के चलते शनिवार को मुकेश कुमार शर्मा नोडल अधिकारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अजमेर व अशोक माहेश्वरी सहायक प्रबंधक अपेक्स बैंक जयपुर ने झड़वासा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण किया और अभियान व शिविर में समिति द्वारा बनाये गए नए सदस्यों की पुरी जानकारी ली साथ ही समिति प्रांगण में राज्य में चलाये जा रहे हरित क्रान्ति के तहत पौध रोपण भी किया।
और बताया कि झड़वासा ग्राम सेवा सहकारी समिति में शनिवार तक नए सदस्यों के 271 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 33 आवेदनों का पोर्टल पर पंजीयन भी हो गया है शेष नए सदस्यों का भी जल्दी ही पंजीयन हो जाएगा।
Comments
Post a Comment