राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे व पंचायत के ग्राम मोतीपुरा के निवासी करण सिंह यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री गोविंद सिंह गुर्जर महाविद्यालय नसीराबाद से अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने छोटे से ग्राम मोतीपुरा का मान बढ़ाकर ग्राम पंचायत झड़वासा को गौरवान्वित किया।
ग्राम मोतीपुरा के उप सरपंच कालूराम जाट,एडवोकेट नीतिश यादव,पूर्व वार्ड पंच नाथूलाल व तेजपाल जांगिड़ ने बताया कि करण सिंह यादव ने नसीराबाद महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत कर ग्राम मोतीपुरा व पंचायत झड़वासा ही नहीं अपितु नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
पुरा गांव मोतीपुरा बुधवार देर रात तक गर्व से नाच कर रहा था साथ ही करण सिंह का ग्राम मोतीपुरा में रंग गुलाल गाजे-बाजे डीजे के साथ खूब धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया सारे मोतीपुरा गांव की गलियां रंग गुलाल से लाल हो गई। करण सिंह यादव के दादा घीसू लाल यादव सहित पूरे परिवार जनों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया परिवार जनों में रमेश,श्री राम,गोपाल,राजू व शंभू यादव और परिवार की महिलाओं ने करण सिंह का विजय जुलूस देर रात तक घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment