राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में शुक्रवार को बाबा रामदेव के आने में जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारे का शुभारंभ किया।
सरपंच देवकरण गुर्जर, मंगल गोपी मेघवंशी, तेजमल जाट, भंवर सिंह गौड, देवी हवलदार, सुनील जैन, जीवराज जांगिड़ व कांता बाई सहित ग्राम के प्रबुद्ध जनों ने शुक्रवार को सुबह हाईवे 79 पर के यथा स्थान पर किया बाबा रामदेव के दूसरे भंडारे का शुभारंभ।
भंडारा संचालकों ने बताया कि इस भंडारे में बाबा रामदेव के आने व जाने वाले सभी यात्रियों के लिए खाना, नाश्ता, चाय, प्राथमिक उपचार व रात्रि विश्राम की सुविधा निशुल्क होगी।
Comments
Post a Comment