राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर—झड़वासा कस्बे के निकटतम ग्राम निजामपुरा में अतिकर्मीयों के इतने हौसले बुलंद है की ग्राम की सब तरह की जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
निजामपुरा नवयुवक मंडल के राजेंद्र सिंह मदन खारोल सोनू खारोल मुकेश लक्ष्मीनारायण व लोकेंद्र सिंह ने बताया की निजामपुरा में सरकारी चारागाह सिवायचक व आबादी भूमि पर स्थानीय ग्राम के लोगों ने ही कब्जा कर रखा है।
इतना ही नहीं लोग अतिक्रमण कर जमीनों को बेचान कर बेखौफ माल कमा रहे हैं और अब हालात यह है की गोचर पशुधन को खड़ा रहने व चरने के लिए जगह ही नहीं बची
वहीं बताया कि पूर्व में भी ग्राम की चरागाह व सिवायचक जमीन के सीमा ज्ञान के लिए प्रशासन को निवेदन किया था मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मगर मंगलवार को तहसीलदार से उक्त सभी भूमि को सीमा ज्ञान कर निजामपुरा की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
Comments
Post a Comment