विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनी समस्याएं,अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान हेतु दिए निर्देश
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की, उनके अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए।
भिवाड़ी (अलवर) से आए प्रतिनिधिमंडल ने भिवाड़ी में नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं नया सरकारी कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चिकित्सा मंत्री ए. ए. खान (दुर्रू मियां), पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
बामनवास विधायक इंदिरा मीना के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने बामनवास में नया कॉलेज खोलने एवं बौंली स्थित संस्कृत कॉलेज को आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment