Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

मेहंदी फैक्ट्री की निर्माणाधीन दीवार गिरने से मजदूर हुए घायल, कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

मीठालाल पंवार (संवाददाता) सोजत/पाली- मेहन्दी फैक्ट्री में दीवार का निर्माण करते समय अडाण से नीचे गिरने से बारह मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सको ने चार गम्भीर घायलों को सोजत से हायर सेन्टर रैफर किया गया। प्रमुख मेहन्दी उधमी सेठ चुतराराम माली की वोपारी गांव में स्थित मेहन्दी की फैक्ट्री में सभी मजदूर दीवार निर्माण में कर रहे थे अचानक अडाण टुटने के कारण मजदूर नीचे गिर गये। चिकित्सको द्वारा सभी घायलों का उपचार जारी है और चार गम्भीर घायलों की चिन्ताजनक हालत होने से रैफर कर दिया गया। अस्पताल में घायलों की चीख-पुखार से पुरा अस्पताल में हांहांकार मच गया। मामला बडे़ सेठ की फैक्ट्री में होने से सैकडो़ लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। मीडियाकर्मियों से हाथापाई- अस्पताल में घायलों का मीडिया कर्मी फोटो कवरेज करते समय सेठ चुतराराम के दर्जनों गुर्गो ने फोटो खीचने से मना कर दिया और अस्पताल के अन्दर जाने से भी रोकते हुए पत्रकारो के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। बढ़ते मामला को देखकर अस्पताल में  उपस्थित पुलिसकर्मियो ने पुलिस थाना से अतिरिक्त जाप...

हनुमान मेले में उमड़े ग्रामीण,कबड्डी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर धाम बस स्टैंड पर शनिवार को भरा मेला। मेला कमेटी के देवकरण गुर्जर तेजमल जाट ने बताया कि शनिवार सुबह विभिन्न झांकियां सजाकर हनुमान जी की ध्वजा को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मंदिर पर लाया गया और दो दिन तक उम्मीद एंड पार्टी द्वारा मारवाड़ी खेल व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शनिवार देर रात तक कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें निहारिका डिफेंस एकेडमी बान्दनवाडा को 11000 हजार रुपए व ग्राम खेड़ी की टीम को 7100 रूपये का नकद द्वितीय पुरस्कार देवकरण गुर्जर तेजमल जाट लादू खारोल रामधन पंवार द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया शनिवार को ही हनुमान जी का विशेष चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया तथा लड्डू व नारियल का भोग लगाकर प्रसाद भी वितरण किया गया। मेले में आसपास के सभी ग्रामीणों ने हनुमान जी का जमकर दर्शन लाभ उठाया और महिलाओं ने खूब खरीदारी के साथ चाट पकौड़ी के चटकारे लगाएं।