राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर धाम बस स्टैंड पर शनिवार को भरा मेला।
मेला कमेटी के देवकरण गुर्जर तेजमल जाट ने बताया कि शनिवार सुबह विभिन्न झांकियां सजाकर हनुमान जी की ध्वजा को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मंदिर पर लाया गया और दो दिन तक उम्मीद एंड पार्टी द्वारा मारवाड़ी खेल व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शनिवार देर रात तक कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें निहारिका डिफेंस एकेडमी बान्दनवाडा को 11000 हजार रुपए व ग्राम खेड़ी की टीम को 7100 रूपये का नकद द्वितीय पुरस्कार देवकरण गुर्जर तेजमल जाट लादू खारोल रामधन पंवार द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया शनिवार को ही हनुमान जी का विशेष चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया तथा लड्डू व नारियल का भोग लगाकर प्रसाद भी वितरण किया गया।
मेले में आसपास के सभी ग्रामीणों ने हनुमान जी का जमकर दर्शन लाभ उठाया और महिलाओं ने खूब खरीदारी के साथ चाट पकौड़ी के चटकारे लगाएं।
Comments
Post a Comment