संवाददाता
आरएल भाटी:-
श्रीविजयनगर सेवा भारती समिति इकाई एवं स्वास्थ्य ब्लड बैंक के तत्वाधान में दिनांक 28 अगस्त 2019 को स्थानीय पंडित राम प्रसाद ब्रह्मचारी स्मृति सेवा सदन में 49 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया समिति अध्यक्ष लख्मीचंद कटारिया के अनुसार त्यौहार होने के उपरांत भी 70 दानदाताओं ने रक्तदान किया।
सेवा भारती के इस रक्तदान शिविर में सचिव अशोक फुलिया,कोषाध्यक्ष सुभाष चुघ तथा संरक्षक राकेश कुमार मिड्ढा, कश्मीरी लाल केंथ,डॉक्टर भगवान दास गजरा प्रकल्प प्रभारी कमल मिड्ढा, राजेश चुघ,श्यामलाल प्रिया कटारिया रामदास चुघ,रामलाल भाटी मदनलाल चुघ,बलवंत कटारिया,घनश्याम चुघ, नरेश मिड्ढा,आशीष सोनी हरविंदर सिंह,लाजपतराय गजरा आदि ने सहयोग किया।
सेवा भारती समिति द्वारा गत वर्ष में 3 से अधिक बार रक्त देने वाले समाजसेवको को सम्मानित किया गया साथ ही सचिव अशोक फुलिया द्वारा आए हुए समस्त रक्तदाताओं तथा चिकित्सक दल का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment