कैलाश टांक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर- श्री श्याम सेवा समिति की ओर से आयोजित द्वितीय विशाल श्याम जागरण में श्याम रंग में तू के महिला पुरुषों का भगवानी इंद्र ने वर्षा कर स्वागत किया। स्थानीय कलाकारों के साथ दिल्ली के नामचीन कलाकार शीतल पांडे एवं खाटू धाम से आई गायक कलाकार श्रुति शर्मा की मनमोहक रचनाओं से मंत्रमुग्ध होकर सुधी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया।
एक से बढ़कर एक बस उसे संगीत का जादू सिर चढ़कर बोला वही बुलंदियों को छू चुके जागरण मे बाबा श्याम के मनोरम दरबार का दर्शन कर धर्म लाभ कमाया। दिल्ली से आए कलाकार शीतल पांडे ने मेहंदीपुर बालाजी के भजन शुरुआत कर श्याम दरबार में छप्पन भोग की झांकी मैं टाबरिया करे मनुहार जी, जीमो जीमो श्याम धणी वे रोचक धमाल प्रस्तुत कर श्याम रंग में डूबे पांडाल में हलचल पैदा कर संगीत को बुलंदी पर पहुंचाया।
खाटूधाम से अभी श्रुति शर्मा ने सहज और सीधी भाषा में श्याम बाबा की सहजता रे श्याम प्रेमियों की प्रति बाबा श्याम की सहजता का भजनों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण कर तालियां बटोरी। गायिका श्रुति शर्मा ने बाबा श्याम की महिमा श्याम प्रेमियों की मनोकामना पूरी होने का मूल मंत्र भी महिला पुरुषों को दिया।
श्री श्याम सेवा समिति की ओर से बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं के लिए एलईडी स्क्रीन सहित सुंदर व्यवस्थाएं कर जागरण को सार्थक बनाया। स्थानीय कलाकार सुरजीत सिंह, संजय राजस्थानी एवं जगमोहन शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने श्याम दरबार में अपनी सुंदर रचनाओं से हाजिरी लगाकर अपनी काबिलियत की श्रोताओं के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। इस अवसर पर लकी ड्रा एवं इत्र वर्षा पीक प्रमुख आकर्षण रहे।
श्याम सेवा समिति की ओर से जगदीश सैनी, संजय खंडेलवाल, राजकुमार, विकास, एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों भाजपा नेत्री सुनीता मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सैनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार, एवं अन्य अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सुरेश कुमार चौहान, अशोक शर्मा, पंकज खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, नवीन अटोलिया, हितेश भटवाड़ा, राकेश सैनी, जितेंद्र भारद्वाज, श्याम सिंह चौहान, रोहित विजय, रणजीत सैनी, एवं अन्य समिति सदस्यों के साथ रश्मि विजय, प्रेमनाथ दमानी अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment