लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में फरार आरोपी जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया है। लखनऊ में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आजीवन कारावास की सजा पा चुका जलीस अंसारी 21 दिन के परोल से गायब हो गया था। मुंबई एटीएस की जानकारी पर एसटीएफ ने उसे कानपुर से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अंसारी 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट समेत कई ब्लास्ट में शामिल था। 26 दिसंबर को 21 दिन की परोल पर अजमेर जेल से छूटा था। 17 जनवरी को उसे वापस जेल पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचा।
डीजीपी के अनुसार कानपुर की एक मस्जिद से निकलते समय जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जलीस अंसारी मूल रूप से यूपी के संतकबीर नगर का रहने वाला है। वह यूपी होते हुए नेपाल भागने की फ़िराक में था। डीजीपी ने कहा कि आरोपी से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
Comments
Post a Comment