जयपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान कांग्रेस के नेता भी अपना दमखम दिखाएंगे। कांग्रेस ने राजस्थान के 70 नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें आधा दर्जन मंत्री और 19 विधायकों का नाम सामने आया है और यह नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार की बाग डोर संभालेंगे।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें मंत्रियों की फेहरिस्त में प्रमोद जैन भाया, रमेशचंद मीणा, गोविंदसिंह डोटासरा, राजेन्द्र यादव, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली शामिल हैं. वहीं विधायकों में मुरारीलाल मीणा, नरेन्द्र बुढ़ानिया, जीआर खटाणा, रीटा चौधरी, शकुंतला रावत, कृष्णा पूनिया, राकेश पारीक, वेदप्रकाश सोलंकी, इन्द्राज गुर्जर और दानिश अबरार शामिल हैं।
इनके अलावा विधायक प्रशांत बैरवा, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, जाहिदा खान, रोहित बोहरा, रफीक खान, अमीन कागजी, जगदीशचन्द्र जागिड़, चेतन डूडी और मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा को भी दिल्ली में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comments
Post a Comment