जयपुर। सीकर जिले में नीमकाथाना पंचायत समिति के पुरानाबास ग्राम पंचायत में सरपंच बनीं 97 साल की उम्र में विद्या देवी राजस्थान में सबसे उम्रदराज सरपंच बन गई हैं। उनकी उम्र भले ही 97 हो लेकिन उनमें उत्साह बच्चों जैसा ही है। वे अपनी ग्राम पंचायत में गरीब विधवाओं को पेंशन दिलवाना चाहती हैं। साथ ही वे उनके इलाके में व्याप्त पानी की किल्लत को भी हल करवाना चाहती हैं। विद्या देवी ने शुक्रवार को हुए पंचायत चुनाव में 207 मतों से सरपंच का चुनाव जीता।
बता दें कि विद्या ने 843 मत हासिल किए। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा (636 वोट) को 207 वोटों से हराया। विद्या ने कहा कि उन्होंने पहली बार सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत गईं। विद्या के ससुर सूबेदार सेदू राम 20 साल तक इसी ग्राम पंचायत में निर्विरोध सरपंच रहे। विद्या के पति मेजर शिवराम सिंह भी एक बार सरपंच रहे तथा उनके पुत्र राम सिंह कृष्णा भी दो बार सरपंच रहे हैं। विद्या का पोता मोंटू कृष्णनिया नीमकाथाना तहसील से पार्षद है।
Comments
Post a Comment