दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। बैंडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया, मैं उनसे प्रेरित हूं। साइना के साथ उनकी बहन चंद्रांशु ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इससे पहले पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी भाजपा में शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा कि खेल शुरू किया तब उसकी कोई वजह नहीं थी। अब भाजपा में शामिल हुई, इसकी भी कोई वजह नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात मेहनत करते हैं। यह अच्छा लगता है। मैं भी अपने देश का नाम रोशन कर रही हूं और अब पार्टी में शामिल होकर देश के लिए आगे भी बहुत कुछ करना चाहती हूं।
Comments
Post a Comment