जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जबरदस्ती की गई लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ और जयपुर का राहुल गांधी दौरा फ्लोप साबित हुआ है।
वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षक संस्थाओं से जबरदस्ती लोगों को ढो-ढोकर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को लाया गया। युवा आक्रोश रैली के अंदर राहुल गांधी राजस्थान सरकार के एक भी कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर पाए और ना ही राजस्थान के किसी नवाचार के बारे में बता की। राठौड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाड़े पर लाए गए लोगों के बीच में राहुल गांधी आक्रोश रैली के नाम से खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत को चरितार्थ करके गए हैं।
Comments
Post a Comment