जयपुर। प्रदेश की डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए। बातों ही बातों में पायलट ने कह दिया कि जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं चुना है,पार्टी को चुना है,पार्टी ने मंत्री बनाए हैं। 7 करोड़ लोग चाहते हैं कि अच्छी सरकार मिले।
पायलट ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में काम नहीं हो पाए थे। कांग्रेस ने उन कामों को पूरा करने का वादा किया है। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता सहित अनेक ऐसे कार्य जो जनघोषणा पत्र में कह चुके है,उस पर काम किया जा रहा है। अगर कहीं भी कोई कमी रही है तो उसको सही किया जाएगा।
Comments
Post a Comment