राज्य के निराश्रित एवं असहाय वृृद्धजनों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय वृृद्धाश्रम, स्वयंसिद्धा परिसर, जामडोली, आगरा रोड, जयपुर में रखा जाएगा।
बता दें कि इस संदर्भ में बुधवार को मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निवास पर स्वयं सेवी संस्था मां माधुरी बृृज वारिस सेवा सदन ‘अपना घर‘ अछनेरा रोड, भरतपुर से एमओयू किया गया। एमओयू पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव नन्नूमल पहाड़िया और संस्था के सचिव राजकुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग संस्था के डीआर मेहता भी उपस्थित थे। उन्होंने संस्था की ओर से वांछित सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की।
Comments
Post a Comment