लखनऊ। अंसल गोल्फ सिटी स्थित ट्रस्ट के रैन बसेरे पर अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें रैन बसेरे में रहने वाले लोगों सहित अंसल सिटी के आस पास के गांववासी, रोड पर चलते यात्री व नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्व है खिचड़ी पर्व विभन्न नामो से देश भर में मनाया जाता है। इस लिहाज से ये देश के सबसे बड़े पर्वों में से एक है।
अमन असद ने कहा खिचड़ी देश को जोड़ती है जिस तरह से इसमे कई अनाज व सब्जियां मिलकर एक होकर पकवान बन जाते हैं उसी तरह देश मे विभिन्न मान्यताओं के लोग भी आपस में मिलकर भारत का निर्माण करते हैं। आयोजन में करीब 2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट के ट्रस्टी मारूफ मियां, ट्रस्टीविजय कुमार पांडेय डोला पांडेय, वृजेश, रोशन पाठक मौजूद रहे और संस्कारम स्कूल के सचिव प्रशांत कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहाराजधानी में अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया।
अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत समय से गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करती आ रही है ट्रस्ट गरीबों को कंबल वितरण किया गया। अघोरेश्वर बाबा किनाराम के जयकारे लगे, अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 में जिलों में कंबल वितरण किया गया।
राजधानीवासी बताते हैं कि हनुमान जयंती से शुरू भंडारे का आयोजन हर सप्ताह के मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है और भक्तों गरीबों द्वारा प्रसाद का लुफ्त उठाया जाता रहा है। राजधानीवासी और आस पास के जिलों के लोग बताते हैं कि अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों के लिए कपड़े और युवतियों की शादियों में भी योगदान करता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में गरीबों को कम्बल वितरण कर रहा है इसकी शुरुआत 31 दिसम्बर से हुई। 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक करीब 21 हजार कम्बलों का वितरण किया जा चुका है।
ट्रस्ट के अध्य्क्ष मनीष पाण्डेय बताते हैं कि यह कार्यक्रम पूरी जनवरी चलता रहेगा। राजधानी और आस पास के जिलों में कोई गरीब ठंड की वजह से रात जग कर नही गुजरेगा, बताते है कि उनकी टीम काम कर रही है पता करती रहती है कि जरूरतमंदों को कम्बल पहुँचाया जाता है। 16 जनवरी को कम्बल वितरण हो रहा था तो निर्वाण टाइम्स के संवादाता मनोज सोनी द्वारा प्रबन्धक ट्रस्टी सैयद मरूफ मियां से बात की तो उन्होंने बताया कि आज लोहिया हॉस्पिटल, पोलोटेक्निक और गोमती नगर विस्तार की मलिन बस्तियों में, हनुमान सेतु, 1090, चारबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज में कंबल वितरण हुआ है।
Comments
Post a Comment