CAA और NRC के विरोध में आज भारत बंद का जयपुर के कई इलाकों में दिखा मिलाजुला असर,सुरक्षा व्यवस्था रही चाकचौबंद
जयपुर। सीएए और एनसीआर के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया। जिसको देखते हुए राज्यों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जानकारी के अनुसार बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी और सीएए का विरोध करने वाले अन्य संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।
बता दें कि जयपुर के कई इलाकों में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है। जिसमें शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, पुराना विद्याधर नगर, रामगंज, चार दरबाजा में समुदाय विशेष के साथ कुछ अन्यों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया ताकि किसी को काई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आज भारत बंद का ऐलान किया गया है यह सोशल मीडिया में चल रहा है लेकिन किसी भी व्यापारी संगठन ने हमारे पास इस बात की तस्दीक नहीं की।
Comments
Post a Comment