जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए। ज्ञानदेव आहूजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया जाएगा और उनकी जगह सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। आहूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि गहलोत और पायलट दोनों ही अंदर ही अंदर एक दूसरे को आरी लेकर काट रहे हैं और उसमें सचिन पायलट सफल होंगे क्योंकि वर्तमान में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पायलट को चाहते हैं क्योंकि कभी अशोक गहलोत हाईकमान के लाड़ले हुआ करते थे,अब नहीं हैं।
ज्ञानदेव अहूजा ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा की योगता का पलायन हो गया है और अभी की स्थिति यह है कि डोटसरा के इर्द गिर्द इस समय चोरों, डकैतों, दुष्कर्मियों और भ्रष्टाचारियों को लबाजमा घुम रहा है। आहूजा ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के शैक्षणिक किताबों पर बदलाव को लेकर भी डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि महराणा प्रताप देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है लेकिन उनके पाठ्यक्रम को किताबों से हटाना कांग्रेस की नीयत दर्शाता है।
Comments
Post a Comment