जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए युवक को अपनी गाड़ी से खुद अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि यह हादसा अजमेर पुलिया के पास हुआ जहां पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी।
उसी वक्त जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की गाड़ी वहां से गुजरी और उनकी नजर सड़क पर लहुलुहान पड़े युवक पर पड़ी। मौके पर काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने भी घायल को अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। लेकिन घायल युवक को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे और संबंधित थाने को एक्सिडेंट की सूचना दी।
Comments
Post a Comment