देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन्नई से जयपुर सोने की तस्करी का खुलासा किया है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि तस्करी का यह सोना और चांदी जयपुर में तीन नामी सराफा कारोबारियों द्वारा चेन्नई में एक व्यक्ति के माध्यम से कोलकाता से होकर यहां मंगवाया जाता है।
गौरतलब है कि ईडी ने तस्करी कर मंगवाए गए करीब 26.97 किलो सोने की ईंट व आभूषण, 12.22 किलो चांदी सहित विदेशी और भारतीय मुद्रा जिसकी कीमत करीब पौने चार करोड़ रुपए है जिसे जब्त कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के तहत की है। जिसकी जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment