सिलेंडर लीकेज होने की वजह से मकान में लगी आग, विद्याधर नगर पुलिस-दमकलकर्मियों की वजह से टला बड़ा हादसा
देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित ए ब्लॉक के एक मकान में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया तो वहीं घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो वही विद्याधर नगर थाना में तैनात एसआई मदन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आग में फंसे परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बता दें कि ए ब्लॉक स्थित मकान में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर लीकेज होना बताया जा रहा है। विद्याधर नगर पुलिस और दमकल कर्मियों की मौके पर मौजूद लोगों ने कार्य की सराहना की, कहा समय रहते पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Comments
Post a Comment