Skip to main content

जयपुर में मादक पदार्थ के तीन सौदागरों को दबोचा, 261 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद

राजधानी जयपुर जिले की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके से मादक पदार्थ से भरा वाहन पहुंचा है। इस पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी व इलाके में खड़े एक यार्ड से ट्रक को बरामद किया। वहीं जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में केले व केले के पत्तों से भरा हुआ था। वाहन की जब गहनता से जांच की गई तो केलो के नीचे मादक पदार्थ के कट्टे बरामद हुये जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था और मामले में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह ​सागर ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम संचालित कर रखी है जिसके तहत जिला जयपुर पश्चिम के समस्त थानाधिकारियो को मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई व सरला यादव उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था और टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थों में लिप्त संदिग्धों की मुखबिरी, तकनीकी सहायता से निगरानी जारी थी।

डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह ​सागर ने बताया कि थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई को इलाके में मादक पदार्थों के संबंध में अलवर पुलिस से इनपुट मिला था, जिस पर थानाधिकारी ने गठित टीम प्रभारी सरला यादव उप निरीक्षक को मय विशेष टीम के इनपुट के आधार पर सूचना को डवलप कर मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि जयपुर में एक फाइनेंस कंपनी द्वारा किश्त नहीं चुकाने के कारण ट्रक को सीज कर खड़ा करने तथा उक्त ट्रक में मादक पदार्थ डोडा पोस्त होने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर टीम द्वारा नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की गयी और यार्ड में खड़े काफी ट्रकों में से प्राप्त सूचना अनुसार अपराध में लिप्त ट्रक की पहचान की गई। ट्रक के चालक व अन्य साथियों से ट्रक के बारे में गहनता से पूछताछ की तो ट्रक में कच्चे केले भरे हुये होना बताया तथा कच्चे केले के माल की ही बिल-बिल्टी होना बताया जिस पर टीम द्वारा उक्त ट्रक की गहनता से नियमानुसार तलाशी कार्यवाही की गयी तो केले के पत्तो और कच्चे केलो के नीचे प्लास्टिक के 13 कटटों में कुल 261 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई...

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।