राजस्थान में करौली जिले के हिंडौन से विधायक भरोसीलाल जाटव पर फायरिंग करने का प्रयास किया गया है। बता दें कि विधायक अपने निवास पर जनसुनवाई कर रहे थे उस दौरान एक युवक ने फायरिंग करने का प्रयास किया। युवक द्वारा फायर करने के दौरान कट्टा नहीं चलने के चलते विधायक भरोसीलाल जाटव बाल बाल बच गये और एक बड़ी वारदात होने से टल गई।
बताया जा रहा है कि इस युवक ने करीब 3 बार फायरिंग करने का प्रयास किया था। घटना से आक्रोशित मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment