कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। ताकि इन जिलों में बढ़ते कोरोना वायरस से इन लोगों को बचाया जा सके। बता दें कि इन जिलों में एक साथ पांच लोग एक जगह एक साथ मौजूद नहीं रह सकते हैं।
तो वहीं गहलोत सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया का कि प्रदेश में 31 अक्टूबर तक धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी तो वहीं राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में 1834 नए कोविड मामले और 14 मौतें दर्ज की गई है। देखा जाए तो कुल मामलों की संख्या 1,13,124 हो गई, जिसमें 93,805 रिकवरी है और 1,322 मौतें और 17,997 सक्रिय मामले शामिल हैं। ऐसे में लोगों की लापरवाही के चलते राज्य में सबसे अधिक नये केस जयपुर में सामने आया है।
Comments
Post a Comment