जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री से 465 ग्राम अवैध सोना बरामद किया है. इस संदर्भ में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया की यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आया था.
यात्री के सामान की तलाशी लेने पर यात्री के शूटकेश बैग में मेटल डिटेक्ट हुआ.उसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री के शूटकेश बैग की जांच की तो बैग के अंदर सपोट में रखे जाने वाले गत्ते के अंदर 465 ग्राम सोना छुपा हुआ मिला.
बता दें कि पकड़े गये इस सोने की कीमत लगभग 24 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है की यह सोना वह किसे डिलीवर करने वाला था और इससे पहले कितनी बार वह विदेश यात्राएं कर चुका है.
Comments
Post a Comment