देवेंद्र शर्मा...
जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी के चलते एटीएम लुटने से बच गया. देर रात चार नकाबपोश बदमाश जयपुर के 200 फीट बाईपास पर एक एटीएम मशीन को तोड़कर लूट करने का प्रयास किया. उसी दौरान अचानक से पुलिस की सिग्मा गाड़ी पहुंची और बदमाश वहां से भागने में सफल हो गये.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगोले और मुहाना मंडी रोड की ओर बदमाशों का जाना सामने आया. जिसके बाद थाना प्रभारी संतरा मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
बता दें कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एटीएम काटने के लिए लाए गए कटर, पेचकस व अन्य लूट करने में प्रयुक्त सामान बरामद किया. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
Comments
Post a Comment