जयपुर बम ब्लास्ट मामले में दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाने वाले जज अजय कुमार शर्मा ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा जारी रखने को कहा है। पत्र में रिटायर्ड जज शर्मा ने कहा है।
आईबी की रिपोर्ट के अनुसार मुझे और मेरे परिवार से आतंकी ग्रुप कभी भी बदला ले सकते हैं। मुझे सूचना मिली है कि मुझे दी गई सुरक्षा को हटाया जा रहा है। मुझे दी गई सुरक्षा को जारी रखा जाए।
पत्र में उन्होंने लिखा है मेरे घर में शराब की खाली बोतलें फेंकी गई हैं। कई दिनों से मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध लोग घर के बाहर चक्कर लगाते नजर आए हैं। उन्होंने घर के बाहर की फोटो भी खींची। ये आतंकी ग्रुप बहुत खतरनाक हैं। ये मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं।'
Comments
Post a Comment