जयपुर की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म की वारदात करने वाले आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी बाबा विदेशी महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस का झांसा और योगा सिखाने का झांसा देकर काफी समय से उनका यौन शोषण कर रहा था.
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एक विदेशी युवती ने इस मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है तो वहीं दो एफआईआर जयपुर में दर्ज करवाई हैं जिनमें से एक एफआईआर सदर थाने में और दूसरी विधायकपुरी थाने में दर्ज है.
आरोपी बाबा रूपन चटर्जी बंगाल का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Comments
Post a Comment