देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने दो दिन फीडबैक कार्यक्रम के तहत करीब 175 नेताओं से पार्टी के कार्य संबंध में विस्तार से चर्चा की. तो वहीं इन सभी नेताओं ने अपने अपने मुद्दों को प्रमुखता से रखा.इसी बीच जयपुर में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुये और कहा हर व्यक्ति को बात कहने की छूट हैं, लोकतंत्र में ये फीडबैक कार्यक्रम अच्छी परिपाटी हैं. ये सकारात्मक कदम हैं, सैंकड़ों लोगों ने अपनी बातें रखी और प्रभारी अजय माकन ने भी खुले वातावरण में बातें सुनी हैं.
पायलट ने कहा कि प्रभारी अजय माकन ने लोगों से मुलाकात कर बातें नोट की हैं और मुझे उम्मीद हैं कि जल्द AICC कार्रवाई भी करेगा.
Comments
Post a Comment