गौरतलब है कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पास पहले की ही तरह जयपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं मंत्री पद से हटाए जाने के बाद रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह के जिलों की जिम्मेदारी दूसरे मंत्रियों को सौंपी गई है. सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी का कद बढ़ा है उन्हें जोधपुर का प्रभार दिया गया है और सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को भरतपुर जिले का प्रभार दिया है. इसी तरह कुछ के जिलों के प्रभार में बदलाव किया गया है तो कुछ नए लोगों को भी प्रभारी बनाकर नया मौका दिया गया है. लिस्ट के अनुसार 22 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को जयपुर का प्रभारी बनाया गया है.
- जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ का प्रभारी बनाया गया है
- मंत्री परसादीलाल मीणा को बूंदी और सवाई माधोपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भीलवाड़ा और कोटा जिले के प्रभारी होंगे
- लालचंद कटारिया को अजमेर और कोटा का प्रभारी बनाया गया है
- मंत्री हरीश चौधरी को नागौर जिले का प्रभारी बनाया गया है
- खान मंत्री प्रमोद जैन भाया जालौर और सिरोही जिले का प्रभार संभालेंगे
- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को उदयपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है
- मंत्री उदयलाल आंजना राजसमंद जिले का प्रभार संभालेंगे
- मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर प्रभारी होंगे
- मंत्री भंवर सिंह भाटी को चूरू, मंत्री सुखराम विश्नोई को बाडमेर, जैसलमेर, राज्य
- मंत्री अशोक चांदना को करौली और दौसा का प्रभारी बनाया गया है
- सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को भरतपुर जिले का प्रभारी बनाया है.
- शाले मोहम्मद पाली, ममता भूपेश अलवर, अर्जुन सिंह बामनिया चित्तौड़गढ और प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी
- राज्यमंत्री टीकाराम जूली झालावाड़ और बारां, भजनलाल जाटव धौलपुर, राजेन्द्र सिंह यादव डूंगरपुर और बांसवाड़ा, सुभाष गर्ग झुंझुनू और सीकर के प्रभारी होंगे
Comments
Post a Comment