आज कोरोना लोगों की लड़ाई बन गया है, इसके लिए खुद आगे आना होगा,कोरोना को लेकर राज्य सजग है और हमने हर स्तर पर काम किया है और कहीं कोई कमी नहीं रखी है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लापरवाही नहीं बरतें. कोरोना को गंभीरता से लेकर इसके प्रोटोकॉल की पालना की जानी चाहिए. इससे बचाव ही इसका एक उपाय है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विश्व में भारत पहला देश बना गया है, जहां रोज 1 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. आज कोरोना लोगों की लड़ाई बन गया है. इसके लिए खुद आगे आना पड़ेगा. चिकित्सक ने पहले की कोरोना के बारे में चेता दिया था। उन्होंने मार्च से पहले ही सब कुछ बता दिया था. जिसका फायदा राजस्थान की जनता को मिला. हमने राजस्थान में स्वास्थ मित्र तैयार किए थे. जो कोरोना काल में हमारे काम आया. हमने पहले ही निरोगी राजस्थान की तैयारी कर रखी थी.
Comments
Post a Comment