देवेंद्र शर्मा..
राजधानी जयपुर जिले के सोडाला थाना इलाके में स्थित हटवाड़ा रोड पर 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास रविवार को एक युवक की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है. जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार रात के वक्त बाजार में लगभग 6 युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. और वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस गिरफ्त से दूर दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बता दें कि मृतक अदनान चार बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. हमला करने वाले युवकों में दिनेश गुर्जर और करण सिंधी और टाइगर नाम के युवकों समेत अन्य शामिल हैं. जो इलाके के आसपास शान्ति नगर और मदरामपुरा के निवासी हैं.
Comments
Post a Comment