राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को गुलाबी नगरी के वाशिंदों को मेट्रो की सौगात दी है. तो वहीं मेट्रो फेज वन बी लोकार्पण समारोह में सरकार में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की, तो वहीं उनके साथ उनके पुत्र व युवा नेता रोहित जोशी भी साथ में दिखाई दिये...
गौरतलब है कि इस दौरान एक नजारा देखने को मिला, जहां सरकार में मुख्य सचतेक डॉ. महेश जोशी खुद बड़ी चौपड़ स्थित टिकट काउंटर पर पहुंचे और सबसे पहले स्मार्ट कार्ड खरीदा, इतना ही नहीं डॉ. जोशी ने अपनी टीम के लिये भी करीब 8 स्मार्ट कार्ड खरीदकर नियमानुसार स्टेशन में प्रवेश किया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने डॉ. महेश जोशी की प्रशंसा की.
Comments
Post a Comment