जयपुर के मुहाना थाना इलाके के रिंग रोड के पास कुछ दिन पूर्व खून से सनी मिली एक व्यापारी की लाश की पुलिस गुत्थी सुलझा ली है. बता दें कि व्यापारी की लूट के मकशद से हत्या की गई थी. मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
मामले को लेकर डीसीपी (साउथ) मनोज कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है तो वहीं हत्या में शामिल साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. हत्या का मास्टर माइंड निम्बाराम है, जिसने हत्या से करीब 8 माह पूर्व लूट की योजना बनाई थी.
Comments
Post a Comment