मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता मुम्बई की रहने वाली बताई जा रही है जिसने जयपुर के अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह कुछ दिनों पहले ही जयपुर काम सिलसिले में आई थी. इस दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था. पर्स चोरी होने के बाद उसके के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे. इस दौरान रविवार रात को खाना बदोश चार लोगों के रास्ते में मिलने पर पीडिता ने उनसे खाना खिलाने की गुहार लगाई.
इस चारों युवकों ने खाना खिलाने और मुम्बई जाने के लिए टिकट के पैसे देने के बहाने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के पास ले गए और उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गए. किसी तरह महिला अशोक नगर थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इन चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
Comments
Post a Comment