जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने आईपीएल पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर एडिशनल एसपी, सीएसटी टीम सुलेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में स्थित किशन नगर के एक मकान में आईपीएल पर सट्टा चल रहा है जिस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये दबिश दी और इन तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जिनके पास से करीब 8 लाख 20 हजार रुपये नगद, 14 मोबाइल, दो एलईडी, दो लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ इन आरोपितों के पास से चांदी की करीब 15 किलो वजनी सिल्ली भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस इन सटोरियों ने से पूछताछ में जुटी है.
Comments
Post a Comment