राजधानी जयपुर शहर में स्थित अंतरराज्य सिंधी कैंप बस अड्डा को जल्दी आबादी से दूर शिफ्ट किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से नए बस अड्डे को लेकर के जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. यह बस अड्डा आबादी से दूर अजमेर रोड पर बनाया जाएगा. 42 हजार स्क्वायर फीट की बनाए जाने वाले इस बस अड्डे को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग और यातायात विभाग की ओर से ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. जिस पर जेडीए ने अपनी मुहर भी लगा दी है, तो वहीं नया बस अड्डा बनाये जाने को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग और यातायात पुलिस के बीच मीटिंग हुई.
इस संदर्भ में डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धु ने जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि वर्तमान में सिंधी कैंप बस अड्डे के कारण सबसे ज्यादा यातायात दबाव का सामना करना पड़ता है. आए दिन यातायात जाम की समस्याएं भी देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि जेडीए ने जमीन आवंटन कर दी है और नोटिफिकेशन के बाद इसका काम शुरू कर दिया जायेगा.
Comments
Post a Comment