जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक बाबा द्वारा 45 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आरोपित बाबा का अंबाबाड़ी क्षेत्र में आश्रम है. आरोपित बाबा महिला को 15 साल से जानता है. वहीं आरोपित बाबा ने महिला से पूजा पाठ के नाम पर करीब 35 लाख की ठगी का भी मामला सामने आया है.
पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की है. तो वहीं आरोपित बाबा ने पीड़िता को भूत—प्रेत का डर भी दिखाया. फिलहाल पीड़िता का बयान लिया जा रहा है. मामले में आरोपित बाबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
Comments
Post a Comment