देवेंद्र शर्मा...
जयपुर के करधनी थाना इलाके में स्थित निवारू रोड पर एक फॉरच्यूनर कार ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद अनियंत्रित कार एक खंभे से जा टकराई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.बता दें कि हादसे के बाद कार चालक अपनी दूसरी गाड़ी से बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी वापस आया और फॉरच्यूनर कार लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बालक की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की दूसरी कार में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Comments
Post a Comment