देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये कहा कि ये विधेयक संसद में पास गये हैं, जो देश के किसानों के हित में क्रांतिकारी साबित होंगे. कृषि से संबंधित संसद में अहम विधेयकों के पारित होने से भारत के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.
पूनियां ने कहा कि, कृषि उपज, व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020, मूल्य आश्वासन, कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण), समझौता विधेयक 2020, अनिवार्य वस्तुयें (संशोधन) विधेयक, ये तीनों विधेयक संसद से पास हो गये, इससे कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आने के साथ ही देश का अन्नदाता आर्थिक रूप से और सशक्त होगा.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में जो विधेयक लेकर आई है, इस बारे में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2019 में कानून लाने का वादा किया था, जिसमें कहा था कि मंडी समिति के अधिनियम में संशोधन, ताकि कृषि उपज के निर्यात एवं अंतराज्यीय व्यापार पर लगे प्रतिबंध समाप्त हों, किसान बिना प्रतिबंध के अपनी उपज बेच सके, आवश्यक वस्तु अधिनियम को खत्म करेंगे इत्यादि, लेकिन मोदी सरकार शुरू से ही किसानों के कल्याण के लिये फैसले लेती रही है, अब ये विधेयक भी ऐतिहासिक हैं, कांग्रेस अराजकता फैलाकर किसानों को गुमराह कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी.
पूनियां ने कहा कि, हरियाणा में 2007 में हुड्डा सरकार ने संविदा खेती की शुरूआत की थी, पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 2017 के घोषणापत्र में ऐसा ही कानून लाने का वादा किया था, लेकिन अब कांग्रेस 2019 के खुद के घोषणापत्र को ही झूठा साबित कर रही है, इससे कांग्रेस का दोगला चेहरा सामने आया है, कांग्रेस की सत्ता से दूर होने की छटपटाहट साफ दिख रही है, इनका अराजक चेहरा सामने आया है, अब ये किसानों को गुमराह कर रहे हैं, इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून सहित देशहित को लेकर मोदी सरकार ने जो भी फैसले लिये, कांग्रेस ने सभी का विरोध किया, लेकिन जनता इनके बहकावे में नहीं आई, मोदी सरकार के साथ खड़ी रही, आज भी खड़ी है, भविष्य में भी खड़ी रहेगी.
Comments
Post a Comment